मेरा मालिक अल्लाह है ।
मुझ पर रहमत करता है, मेरा मालिक अल्लाह है ।
गैब से रोज़ी देता है, मेरा मालिक अल्लाह है ।।
खाता है ना पीता है ना ही कभी वो सोता है।
शान में अपनी यकता है मेरा मालिक अल्लाह है ।।
तितली रंगों की रानी, जुगनू किरणों का राजा।
सबको उसने बख्शा है, मेरा मालिक अल्लाह है।।
नाज़ुक नाज़ुक कलियों पर, शबनम शबनम उतरी है ।
फूल महक कर कहता है, मेरा मालिक अल्लाह है ।।
खौफ उजागर ना रखो दिल में, शाम सवेरे कहते रहो ।
मेरा मालिक अल्लाह है, मेरा मालिक अल्लाह है ।
No comments:
Post a Comment
Shukriya janab