Tuesday, 31 March 2020

फूलों की है महकार मगर । मां । lyrics

फूलों की है महकार मगर तेरी कमी है, 
चिड़ियों की है चहकार मगर तेरी कमी है ।

गुलशन में गुलाबों की कमी कोई नहीं है ।
कहता है दिल ए ज़ार मगर तेरी कमी है ।।

रमज़ान की रौनक थी तेरे दम से दोबाला ।
है सहरी ओ इफ्तार मगर तेरी कमी है ।।

किस्मत ने किया दौलत ए ममता से है महरूम ।
दौलत का है अंबार मगर तेरी कमी है ।।

बेहलिम के अमराज़ की तसखिस करे कोन ।
ए वातीब ए असरार मगर तेरी कमी है ।।

तू सामने होती तो कलम जूम के लिखता ।
लिखता तो हूं अश आर मगर तेरी कमी है ।।



No comments:

Post a Comment

Shukriya janab

Ae Khasa e Khasan e Rusul waqt e duaa hai

Ae Khasa e Khasan e Rusul waqt e duaa hai Ummat pe tiree aakay ajab waqt para hai jo deen barhi shaan say nikla tha, watan say pardais mein ...